लखनऊ| उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तीन अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है। वह फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में अपनी वर्तमान तैनाती पर ही बने रहेंगे।
जारी आदेश के अनुसार अरुण कुमार सिंह का स्थानांतरण फतेहगढ़ कर दिया गया है। वह अब तक पीएसी की 32वीं वाहिनी में उपसेनानायक के पद पर कार्यरत थे। वहीं, जितेंद्र कुमार को उपसेनानायक के रूप में 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तबादलों के बाद संबंधित जिलों और इकाइयों में जिम्मेदारियों के पुनर्वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।





