गोंडा एसपी ने किए बड़े पैमाने पर तबादले

0
41

30 सब-इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण, 7 की चौकी बदली, 23 को थानों में नई पोस्टिंग

गोंडा। जनपद गोंडा में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने 30 सब-इंस्पेक्टरों के तबादले किए।
जानकारी के अनुसार, इनमें से 7 सब-इंस्पेक्टरों की चौकी बदली गई है, जबकि 23 दारोगाओं को विभिन्न थानों में नई पोस्टिंग दी गई है। वहीं, पुलिस लाइन में तैनात कई सब-इंस्पेक्टरों को भी अलग-अलग थानों पर भेजा गया है।
एसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, यह कार्रवाई विभागीय पुनर्संरचना और बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तबादलों का उद्देश्य थानों में नई ऊर्जा के साथ टीमवर्क को बढ़ावा देना है।
बताया जा रहा है कि आगामी त्योहारों और स्थानीय चुनावों की दृष्टि से यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here