फर्रुखाबाद: दीपावली के पर्व पर जहां पूरे जनपद में खुशियों और रौनक का माहौल रहा, वहीं सजे-धजे किन्नरों (Transgenders) की टोली ने भी त्योहार की चकाचौंध में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। ढोलक की थाप पर गीत गाते और तालियाँ बजाते हुए किन्नर शनिवार को शहर के मुख्य बाजारों में पहुंचे और दुकानदारों को दीपावली (Diwali) की शुभकामनाएँ दीं।
कायमगंज, नेहरू रोड, चौक बाजार और सर्राफा लाइन जैसे क्षेत्रों में किन्नरों का उत्सवपूर्ण जुलूस आकर्षण का केंद्र बना रहा। रंग-बिरंगे कपड़ों और पारंपरिक परिधानों में सजे किन्नर दुकानों पर जाकर नेग (उपहार) वसूल करते हुए हर किसी को समृद्धि, खुशहाली और व्यापार में उन्नति का आशीर्वाद देते नजर आए। किन्नरों की टोली में उस्ताद के साथ उनके चेले भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने पारंपरिक अंदाज़ में गीत गाए और लोगों को हँसाया। दुकानदारों ने भी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और खुशी-खुशी नेग भेंट किया।
किन्नरों ने इस मौके पर कहा कि “दीपावली खुशियों का त्योहार है, ऐसे में हम भी सबके जीवन में रोशनी और सौभाग्य की कामना करते हैं।” हर साल की तरह इस बार भी त्योहार के एक-दो दिन पहले से ही बाजारों में किन्नरों की मौजूदगी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। उनकी उपस्थिति ने दीपावली के उल्लास को और अधिक रंगीन बना दिया। दुकानदारों ने कहा कि किन्नरों के आशीर्वाद से कारोबार में बरकत आती है, इसलिए उन्हें नेग देने में कोई कंजूसी नहीं की गई।


