33 C
Lucknow
Saturday, September 13, 2025

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया किन्नर समाज, जुटाए 35 लाख रुपये

Must read

आगरा: Punjab के बाढ़ पीड़ितों (flood victims) की मदद के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय (Transgender community) आगे आया है। आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित एक बगीचे में चल रहे अखिल भारतीय ट्रांसजेंडर समुदाय का महासम्मेलन चल रहा है। सात दिवसीय महाम्मेलन में किन्नर समाज ने संस्कृति और परंपरा की अनूठी मिसाल पेश की है। किन्नर समाज ने सम्मेलन के दौरान समुदाय के सदस्यों ने पीड़ितों के लिए 30 लाख रुपये का चंदा इकट्ठा किया।

15 सितंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में देश भर से लगभग 10,000 ट्रांसजेंडर शामिल हुए हैं। आगरा की लोहामंडी की गद्दी गुरु रेखा नायक ने महासम्मेलन में आए किन्नर समाज से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद की पहल की। पारंपरिक सामुदायिक बोली के माध्यम से चंदा इकट्ठा किया गया, जहाँ सदस्यों ने खुलेआम दान देने का वादा किया, कुछ ने 50,000 रुपये और कुछ ने 1 लाख रुपये तक का योगदान दिया। सबसे ज़्यादा राशि गोरखपुर के दल से आई।

इस पहल के तहत, समुदाय ने गणेश पूजा भी की और पंजाब के बाढ़ पीड़ितों और किसानों की भलाई के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर बोलते हुए, हरियाणा की गुरु माता साधना ने कहा, “यह दान नहीं है; यह समाज से प्राप्त आशीर्वाद को उन लोगों तक पहुँचाने के बारे में है जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। ज़रूरत पड़ने पर हम और भी ज़्यादा धन जुटाएँगे।

अखिल भारतीय ट्रांसजेंडर समुदाय के नेताओं (पंचों) ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह के दुरुपयोग से बचने के लिए यह धनराशि किसी भी राजनीतिक नेता या सरकारी अधिकारी को नहीं सौंपी जाएगी। इसके बजाय, यह सहायता समुदाय के विश्वसनीय व्यक्तियों के माध्यम से सीधे पीड़ितों तक पहुँचाई जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article