लखनऊ: राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। मायापुरम कॉलोनी (Mayapuram Colony) के बाहर लगे ट्रांसफार्मर (Transformer) से अज्ञात चोरों ने तांबा और पीतल के उपकरण चुरा लिए। चोरी की यह घटना देर रात की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बिजली अचानक गुल होने के बाद जब विभागीय टीम मौके पर पहुंची तो ट्रांसफार्मर के हिस्से गायब पाए गए। जांच में पता चला कि चोरों ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से ट्रांसफार्मर के तार और कॉइलें निकाल लीं।
घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यह चोरी काकोरी के चिलौली किसान पथ अंडरपास के पास हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में बिजली बहाली का कार्य जारी है।
स्थानीय नागरिकों ने इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर नाराज़गी जताई है और रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।