26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

चौमुखी महादेव मंदिर के पास ट्रांसफार्मर से श्रद्धालुओं को खतरा, नगर पंचायत अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग

Must read

शमशाबाद: नगर के ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर (Chaumukhi Mahadev temple) के पास खुले में लगे ट्रांसफार्मर ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष (Nagar Panchayat president) जोया शाह फारूकी ने इस संबंध में बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी नवाबगंज को पत्र लिखते हुए ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिए तत्काल फ्रेमिंग कराने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि सावन मास के दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, और ऐसे में बिना सुरक्षा घेरे के ट्रांसफार्मर से जान का खतरा बना रहता है। बरसात के मौसम में करंट या शॉर्ट सर्किट की आशंका और बढ़ जाती है।

जोया फारूकी ने कहा—

“चौमुखी महादेव मंदिर केवल आस्था का केंद्र नहीं, सांस्कृतिक धरोहर भी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।”

नगरवासियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए बिजली विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article