– नवाबगंज रेप केस की जांच के बाद कई थानेदारों की बदली, महिला थाने की कमान रक्षा सिंह के हाथ में
फर्रुखाबाद: जिले में कानून व्यवस्था (law and order) को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आरती सिंह (SP Aarti Singh) ने थानों में कई महत्वपूर्ण फेरबदल (Transfer) किए हैं। विशेष रूप से नवाबगंज थाने में हुए दलित युवती से दुष्कर्म के गंभीर मामले के बाद पुलिस विभाग में यह बदलाव किया गया है। हाल ही में नवाबगंज थाने में तैनात एक सिपाही पर दलित युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था।
इस मामले की विभागीय जांच में महिला थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी की भूमिका भी सवालों के घेरे में आई। इसके चलते उन्हें हटाकर मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बना दिया गया है। उनके स्थान पर थाना कादरी गेट के पूर्व थानाध्यक्ष और वर्तमान में आईजीआरएस प्रभारी निरीक्षक अवध नारायण पाण्डेय को नवाबगंज थाने की कमान सौंपी गई है। सिविल लाइन चौकी प्रभारी दारोगा रक्षा सिंह को महिला थाने की नई थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विभाग ने महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता और दक्षता को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति की है।
पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत भोलेंद्र चतुर्वेदी को आईजीआरएस का नया प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक राजेश कुमार को यूपी-112 की जिम्मेदारी के साथ-साथ आरटीसी (रीजनल ट्रेनिंग सेंटर) का पूर्ण कार्यभार सौंपा गया है। थाना कमालगंज के नीरज त्यागी को अब परिवार परामर्श केंद्र का प्रभारी बनाया गया है।