फर्रुखाबाद: पंचायतों की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ करने और उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (National Gram Swaraj Abhiyan) योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक – जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही पिछले वर्ष पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स पोर्टल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व सचिवों ने भी प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक द्वारा पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स सतत् विकास लक्ष्यों तथा पंचायत पुरस्कार योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में पंचायतों का स्कोर कार्ड दिखाकर उनकी ग्रेडिंग की प्रक्रिया पर गहन चर्चा की गई।कार्यशाला के दौरान बताया गया कि PAI पोर्टल पर कुल 147 इंडीकेटर और 227 डाटा पॉइंट्स की फीडिंग एवं वैलिडेशन कराई जानी है, जिसमें नौ अलग-अलग थीम्स शामिल हैं।
यह कार्य पंचायत स्तर पर नियुक्त फैसिलेटेटरों के माध्यम से किया जाएगा।जिला पंचायत राज अधिकारी ने अगस्त माह को PAI विशेष अभियान माह के रूप में मनाने की बात कही, जिसके तहत ग्राम पंचायतों से संबंधित समस्त डेटा ऑनलाइन एकत्र कर PAI पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।