लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक विशेष मुलाकात हुई, जब देशभर से आए प्रशिक्षु IPS अधिकारियों ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण (Rajiv Krishna) से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर DGP ने न सिर्फ उन्हें यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।
मुलाकात में गुजरात कैडर से 6, कर्नाटक से 3, मणिपुर से 3, केरल से 2, जबकि असम, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 1-1 प्रशिक्षु IPS अधिकारी शामिल हुए। इन अधिकारियों ने यूपी पुलिस मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस देश की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स है। यहां कार्य करते हुए चुनौतियां भी बड़ी होती हैं और अनुभव भी सबसे ज्यादा मिलता है।”
उन्होंने बताया कि हाल ही में 60 हजार से अधिक आरक्षियों की भर्ती की गई है, जिससे पुलिस बल और अधिक मजबूत हुआ है। यूपी पुलिस तकनीक और संसाधनों के मामले में भी लगातार आधुनिकता की ओर बढ़ रही है। डीजीपी ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में निष्पक्षता, अनुशासन और संवेदनशीलता को सर्वोपरि रखें। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये युवा अधिकारी आने वाले समय में देश की कानून-व्यवस्था और जनता की सुरक्षा में अहम योगदान देंगे।
इस मुलाकात के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने यूपी पुलिस की कार्यशैली, अपराध नियंत्रण और आधुनिक तकनीक के उपयोग से जुड़ी जानकारी हासिल की। प्रशिक्षु IPS अधिकारियों के इस दौरे को भविष्य की नेतृत्वकारी पीढ़ी के लिए प्रेरक अनुभव माना जा रहा है।