मुरादाबाद| त्योहारों पर यात्रियों से भरी ट्रेनों ने इस बार रेलवे की कमाई में बड़ा इज़ाफ़ा किया है। मुरादाबाद मंडल में दिवाली व छठ पूजा के दौरान 15 दिनों में सामान्य व स्पेशल मिलाकर करीब 2250 ट्रेनों का संचालन किया गया। टिकट बिक्री से रेलवे को 49.34 करोड़ रुपये की आय हुई, जो पिछले वर्ष की 48.28 करोड़ रुपये की आय से 1.6 करोड़ रुपये अधिक है।
इस बार 18 अक्तूबर से 2 नवंबर तक के 15 दिनों में मंडल के 200 स्टेशनों से 28.02 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जबकि पिछले वर्ष 26.25 लाख यात्रियों ने सफर किया था। सबसे अधिक भीड़ सामान्य टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की रही। प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्टेशनों में मुरादाबाद, बरेली, हरिद्वार, देहरादून, हापुड़, शाहजहांपुर, नजीबाबाद और अमरोहा शामिल रहे।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि त्योहारों पर चलाई गई कुछ स्पेशल ट्रेनें अभी भी चल रही हैं, क्योंकि कई रूटों पर मांग बनी हुई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों को नियमित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
इधर, मुरादाबाद जंक्शन पर बृहस्पतिवार को रेलवे ने किलेबंदी अभियान चलाया। 26 ट्रेनों की चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 88 यात्रियों से 47 हजार रुपये, तथा जनरल टिकट लेकर आरक्षित बोगियों में बैठे 282 यात्रियों से 1.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले तीन लोगों से 500 रुपये का जुर्माना लिया गया। अभियान में 21 टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ टीम शामिल रही।
सीनियर डीसीएम ने यात्रियों से अपील की है कि टिकट लेकर ही यात्रा करें और जिस श्रेणी का टिकट हो, उसी बोगी में सफर करें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


