शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में दर्दनाक हादसे में बेटे के जन्म से पहले ही पिता की मौत (father dies) हो गई। युवक अपनी गर्भवती पत्नी को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराने ले गया था, लेकिन आरोप है कि स्टाफ ने भर्ती नहीं किया। मजबूर होकर उसने एंबुलेंस से पत्नी को निजी अस्पताल भेजा और खुद बाइक से पीछे जा रहा था। इसी दौरान तिलहर क्षेत्र के नगरिया मोड़ पर देर रात ट्रक ने उसे कुचल दिया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के करीब एक घंटे बाद पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
मृतक के पिता सेवाराम ने बताया कि करीब पांच साल पूर्व बेटे मनोज की शादी सरस्वती से हुई थी और बहू गर्भवती थी। शुक्रवार रात प्रसव पीड़ा होने पर बेटा बहू को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां सरस्वती को भर्ती नहीं किया गया। स्टाफ ने डॉक्टर न होने की बात कही। कहा कि ऑपरेशन होगा, लेकिन इस समय यहां कोई डॉक्टर नहीं है। इसके बाद बेटे ने कार बुक की।
मृतक मनोज ने पत्नी को तिलहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए परिवार की महिलाओं के साथ कार से भेज दिया। वह खुद पीछे बाइक से चल दिया। बेटे मनोज के साथ दूसरी बाइक से बड़ा बेटा रमेश भी तिलहर की ओर जा रहा था। दोनों की बाइकें काफी दूरी पर थीं। सेवाराम ने बताया कि रात करीब 12 बजे नगरिया मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मनोज बाइक से काफी दूर जाकर गिरा। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। पीछे चल रहे बेटे रमेश के जरिये हादसे की जानकारी हुई। सीओ ज्योति यादव ने बताया कि युवक की मौत के मामले में हादसा किस वाहन से हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है।


