कायमगंज (फर्रुखाबाद): कोतवाली कायमगंज (Kotwali Kayamganj) क्षेत्र में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसे (Tragic road accident) में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव लहरा राजा कुलीपुर निवासी महेंद्र पाल अपने भतीजे बॉबी के साथ बाइक पर सवार होकर कायमगंज स्थित एक गेस्ट हाउस में दावत खाने गए थे। दावत से लौटते समय देर रात जब दोनों अपने गांव वापस जा रहे थे, तभी रास्ते में बेरिया मोड़ के निकट कानपुर डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस चालक को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए इलाज शुरू किया। उपचार के दौरान बॉबी की हालत बिगड़ गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरे घायल का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


