लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के गुडम्बा थाना (Gudamba police station) के ठीक सामने शुक्रवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसा (Tragic road accident) हुआ है। कुर्सी रोड थाना गुडम्बा लखनऊ पर सड़क क्रॉस करते समय यह हादसा हुआ है। मृतक का नाम सरोज वर्मा है और उनके पति कपिल देव वर्मा जो इस हादसे में घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि, सरोज वर्मा पत्नी कपिल देव वर्मा निवासिनी 647 B/C जानकीपुरम गार्डन थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 61 वर्ष की मौके पर मृत्यु होने जाने की सूचना प्राप्त हुई।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मौके पर पहुचकर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ की स्कूटी सं0-UP32MJ8336 पर सवार कपिल देव वर्मा उम्र 64 वर्ष अपनी पत्नी सरोज वर्मा पत्नी कपिल देव वर्मा निवासिनी 647 B/C जानकीपुरम गार्डन थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 61 वर्ष के साथ कुर्सी रोड पर सड़क क्रॉस करते समय भारत गैस की ट्रक संख्या UP32HN3113 से दुर्घटना हो गयी जिसमे कपिल देव वर्मा उम्र 64 वर्ष को सामान्य चोट लगी व सरोज वर्मा उपरोक्त की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया, उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया। परिजनों को सूचना दे दी गयी है, अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


