संभल: उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हुआ। गश्त पर निकले दो दरोगाओं की बाइक को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दरोगा रहमत अली (50) की मौत हो गई, जबकि उनके साथी दरोगा पिपन सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। घटना ने पुलिस विभाग में शोक और चिंता दोनों ही बढ़ा दी है।
जानकारी के मुताबिक, बहजोई थाना क्षेत्र के बेहटा जयसिंह चौराहे के पास देर रात दरोगा रहमत अली और दरोगा पिपन सिंह नियमित गश्त पर निकले थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों दरोगा सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस और राहगीरों की मदद से दोनों को तत्काल चंदौसी के एक निजी अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान दरोगा रहमत अली की मौत हो गई। वहीं, उनके साथी पिपन सिंह अभी भी गंभीर हालत में उपचाराधीन हैं। मृतक दरोगा रहमत अली मूल रूप से जिले गाजीपुर के रहने वाले थे। हाल ही में, मात्र एक सप्ताह पहले ही उनकी तैनाती बहजोई थाने में हुई थी। नई जगह पर ड्यूटी शुरू करने के कुछ ही दिन बाद हुए इस हादसे ने थाना पुलिस और परिवार दोनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी दर्ज कर ली गई है। टक्कर मारने वाली बाइक की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोषी बाइक सवार को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस हादसे ने पुलिस महकमे में गहरा असर छोड़ा है। साथियों का कहना है कि रहमत अली ड्यूटी के प्रति बेहद ईमानदार और सजग अधिकारी थे। उनकी असामयिक मौत से न सिर्फ परिवार बल्कि पुलिस विभाग को भी अपूरणीय क्षति हुई है।