टायर फटने से कार पलटी, 7 घायल, बच्ची की हालत गंभीर
उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत 276 किलोमीटर संख्या के पास एक तेज रफ्तार कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर कई बार पलट गई। इस हादसे में कुल 9 लोगों में से 7 गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक मासूम बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार सभी लोग मथुरा से दर्शन कर बिहार के बेतिया जिले लौट रहे थे। तभी अचानक कार का टायर फट गया और वाहन संतुलन खो बैठा। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर बच्ची को लखनऊ रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही औरास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेस वे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
प्रशासन की सतर्कता के बावजूद लगातार हो रहे हादसे
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार और वाहन की खराब स्थिति के चलते हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। आए दिन हो रही घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं। हादसे की जांच में पुलिस जुटी है।
घायलों की पहचान और स्थिति की जानकारी अभी प्रतीक्षित है।
यातायात पुलिस द्वारा वाहन के नंबर और यात्रियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।