छिबरामऊ के कंडौली गांव का रहने वाला था मृतक, वाहन का इंतजार कर रहा था युवक
कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ठठिया थाना क्षेत्र के आलू मंडी के पास सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान छिबरामऊ के कंडौली गांव निवासी युवक के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, युवक किसी वाहन का इंतजार कर सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिशों के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों के बीच युवक की मौत से कोहराम मचा हुआ है।