-शराब की लत और मानसिक परेशानी बन सकती है वजह, परिवार में मचा कोहराम
कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर रुस्तमपुर में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा (accident) सामने आया। गांव निवासी रामबहादुर बाथम (45) का शव रेलवे लाइन (railway line) पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया गया कि रामबहादुर शराब पीने का आदी था और बीती रात वह घर से बिना किसी को बताए निकल गया था। सुबह ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर उसका शव कई टुकड़ों में बिखरा देखा और तत्काल पहचान की। मृतक की पत्नी किरण देवी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों का कहना है कि रामबहादुर मानसिक रूप से परेशान भी रहता था, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। सूचना मिलते ही मौके पर उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा। रामबहादुर की अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासन से मदद की मांग की है।