भीषण टक्कर के बाद बाइक घसीटती चली गई 150 मीटर, डेढ़ घंटे तक लगा रहा जाम
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना मोहम्मदाबाद (PS mohammadabad) क्षेत्र के गांव नगला पीरजाद निवासी 32 वर्षीय अर्जुन की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार को अर्जुन फर्रुखाबाद मंडी से मक्का बेचकर बाइक से घर लौट रहा था, तभी इटावा-बरेली हाईवे पर जैतपुर (Jaitpur) गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप (Pickup) ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्जुन की बाइक करीब 150 मीटर तक घसीटती चली गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और भारी हंगामा किया। पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के बाद शव को उठाने दिया गया।
मृतक अर्जुन के परिवार में कोहराम मच गया है। उसकी पत्नी नेहा के साथ दो छोटी बेटियां हैं — श्रद्धा (3 वर्ष) और कुलवंती (1 वर्ष)। अर्जुन के पिता खेती करते हैं। वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके बड़े भाई देवेश और विपिन, तथा छोटे भाई विमल और रवि हैं। घटनास्थल थाना जहानगंज क्षेत्र में पड़ने के कारण पंचनामा वहीं की पुलिस द्वारा किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों की मांग:
इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जैतपुर मोड़ पर ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के उपायों की मांग की है, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।