लखनऊ राजधानी की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने साफ कहा है कि आम जनता घंटों जाम में फंसी रहती है और प्रशासन इस पर गंभीर कदम नहीं उठा रहा।
दरअसल, लखनऊ–अयोध्या मार्ग पर पॉलीटेक्निक से लेकर किसान पथ तक का इलाका जाम से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां रोजाना हजारों वाहन रुकते हैं जिससे यात्री ही नहीं बल्कि एम्बुलेंस और जरूरी सेवाएं भी प्रभावित होती हैं।
कोर्ट ने सरकार और प्रशासन से पूछा है कि आखिर इस समस्या का स्थायी समाधान कब होगा। इसी के तहत निर्णय लिया गया कि इस रूट पर एक बड़ा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि निर्माण की प्रगति रिपोर्ट समय–समय पर प्रस्तुत की जाए।
अब अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई दिसंबर के पहले सप्ताह में तय की है। लोगों को उम्मीद है कि फ्लाईओवर बनने से राजधानी के सबसे व्यस्त मार्ग पर जाम की समस्या से राहत मिल सकेगी।