फर्रुखाबाद: यातायात प्रभारी (Traffic in-charge) सत्येंद्र कुमार द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं के साथ यातायात जागरूकता (awareness campaign) कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने मेधावी एवं अनुशासित छात्र-छात्राओं का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, सड़क पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करना तथा यातायात संकेतों का पालन करना बेहद आवश्यक है।
विशेष रूप से छात्राओं को संबोधित करते हुए सत्येंद्र कुमार ने कहा कि वे निडर होकर स्कूल आएं-जाएं, किसी भी समस्या या असहज स्थिति में तुरंत सहायता लें। उन्होंने महिला सुरक्षा से जुड़ी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए 112, 1090, 1098 आदि नंबरों के उपयोग के बारे में बताया और भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।
यातायात प्रभारी ने अभिभावकों और शिक्षकों से भी अपील की कि वे बच्चों को शुरू से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।


