32.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

ब्लैकआउट को लेकर यातायात विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

Must read

फर्रुखाबाद: आपातकालीन स्थितियों और संभावित हवाई हमलों से बचाव के पूर्वाभ्यास के तहत मंगलवार को यातायात विभाग (traffic department) ने शहर में जागरूकता अभियान (awareness campaign) चलाया। पुलिस अधीक्षक (superintendent of police) महोदया के निर्देश पर यह अभियान बस अड्डे क्षेत्र में यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार की अगुवाई में चलाया गया।

यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों और आम नागरिकों को संबोधित करते हुए बताया कि मंगलवार रात 9:00 से 9:10 बजे तक जनपद में ब्लैकआउट (बत्ती बंद) रखा जाएगा, जिसमें सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चुनावी हलचल और आपात परिस्थितियों की आशंका को देखते हुए यह पूर्वाभ्यास आवश्यक है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचाव के लिए आम जन पहले से तैयार रह सकें।

उन्होंने बताया कि ब्लैकआउट के दौरान घरों, दुकानों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद रखना, ध्वनि यंत्रों का प्रयोग न करना तथा मोबाइल फोन का उपयोग न करना चाहिए, जिससे शत्रु किसी भी गतिविधि या जनसंख्या का अनुमान न लगा सके। यातायात विभाग की टीम ने लोगों से अपील की कि वे इस अभियान में प्रशासन का सहयोग करें और अपने-अपने क्षेत्रों में भी इस जानकारी को साझा करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article