22 C
Lucknow
Saturday, November 8, 2025

नवाबगंज में चला यातायात जागरूकता अभियान

Must read

छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की दी गई जानकारी, सड़क सुरक्षा पर दिया गया जोर

फर्रुखाबाद (नवाबगंज): यातायात माह (traffic month) के अंतर्गत नवाबगंज नगर में पुलिस विभाग द्वारा एक जागरूकता अभियान (awareness campaign) चलाया गया। यह कार्यक्रम बाईपास रोड स्थित शकुंतला देवी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अजय वर्मा और थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने पुलिस बल के साथ सहभागिता की।

अभियान के दौरान सीओ अजय वर्मा ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि—

 

“सड़क पर चलने के नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। हेलमेट, सीट बेल्ट और निर्धारित गति का पालन कर हम न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकते हैं।”

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और दोस्तों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। वहीं, थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण लापरवाही और नियमों की अनदेखी है। उन्होंने कहा कि—

 

“यदि प्रत्येक नागरिक यातायात के नियमों का ईमानदारी से पालन करे तो दुर्घटनाओं में भारी कमी लाई जा सकती है।”

पुलिसकर्मियों ने इस दौरान कॉलेज के बच्चों और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित यातायात के संदेश वाले पंपलेट और स्लोगन कार्ड भी वितरित किए। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और यातायात अनुशासन को सशक्त बनाना था। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने पुलिस के इस जनहित प्रयास की सराहना की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article