11 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

धार्मिक के बाद साहित्यिक आयोजन की परंपरा, कथा पंडाल में कविगोष्ठी

Must read

फर्रुखाबाद: मसेनी चौराहे के निकट श्रीमद् भगवद्गीता के समापन के उपलक्ष में हिंदू शक्ति संगठन (Hindu Shakti Sangathan) के तत्वावधान में व्यास पीठ अखिलेश त्रिपाठी के संरक्षण में कविगोष्ठी (Kavi Goshthi) का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता कर सत्यपाल सोमवंशी प्रगल्भ ने की व संचालन वैभव सोमवंशी ने किया।

वरिष्ठ कवि महेश पाल सिंह उपकारी ,की उपस्थिति काव्यपाठ व मार्गदर्शन में आयोजन हुआ। जिसमें नीलकमल त्रिवेदी , राममोहन शुक्ला , देवेश तिवारी बंधन ,विशाल श्रीवास्तव , प्रीति पवन तिवारी स्मृति अग्निहोत्री ने काव्य पाठ किया। सभी कवियों को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। भारी सर्दी के बावजूद भी कलम के सिपाहियों और श्रोताओं का हौसला कम नहीं हुआ और वे कथा पंडाल में डटे रहे।

यहां बताना जरूरी है कि धार्मिक आयोजनों के बाद साहित्यिक आयोजन होने की परंपरा नगर में निर्वाह की जा रही है यह परंपरा वरिष्ठ संत मुरारी बापू का अनुसरण करते हुए निर्वाह की जा रही है जो कि एक अच्छा संकेत है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article