फर्रुखाबाद: जैन समाज (Jain community) के दस दिन के पर्यूषण पर्व (Paryushan festival) विराम के बाद सघवाड़ा स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर से श्री 1008 भगवान आदिनाथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जैन समाज के लोगों ने यात्रा बैड़ बाजों के साथ निकाली। भजनों के साथ गायन व आगे जैन ध्वजा व केसरिया झण्डी लगी हुई गाड़िया चल रही थी। समाज के लोग नारे व नृत्य कर झूम रहें थे ।पीछे भगवान जिस रथ पर विराजमान थे वह चल रहा था पीछे-पीछे महिलायें व बच्चे भजन र्कीतन कर रहे थे।
रथ पर सवार एक इन्द्र भगवान को पकड़े खड़े, दो इन्द्र अलग बगल रथ पर भगवान की चमर डुला रहे थे। एक भगवान के सारथी बने रथ को चला रहे थे। रथ सहाबगंज चौराहा, अंगूरीबाग, जैन वाटिका धारा नगरी पहुँचा जहां पाण्डुशिला पर भगवान आदिनाथ को सिंहासन पर विराजमान कराया गया तथा पूजा व अभिषेक किया गया।
इस मौकै पर बाग में मेले का आयोजन किया गया। लोग एक दूसरे के गले मिल व क्षमा भाव किया तथा सायः 4 बजे यात्रा वहाँ से वापसी के लिए चली जो रास्ते में लोगो ने अपने अपने दरवाजों पर रोककर भगवान की आरती की व प्रसाद वितरण किया ।यात्रा अंगूरीबाग, सहाबगंज चौराहा होते हुए सघवाड़ा जैन मन्दिर पर समाप्त हुई फिर मन्दिर में भगवान का अभिषेक करके भगवान आदिनाथ को उनके स्थान पर विराजमान किया गया।
इस अवसर पर अभय जैन,अध्यक्ष ऋषमशरण जैन,प्रमोद जैन, कार्यवाहक अध्यक्ष,महामंत्री दिलीप जैन,सहमंत्री शैलेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, विक्रांत जैन राहुल जैन अमन जैन समेत बड़ी तादाद में जैन समाज के लोगों ने भागीदारी की वह भगवान आदिनाथ के दरबार में माता टेका।