9 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

व्यापारियों को GST की दरों में बदलाव से कराया अवगत

Must read

फर्रुखाबाद: बुधवार को कादरी गेट मसेनी मार्ग स्थित रेडिएंटो हॉस्पिटल में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत व्यापारिक संगोष्ठी (business seminar) का आयोजन संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मुकेश राजपूत ने जनपद के ऑटोमोबाइल से संबंधित व्यापारियों को संबोधित किया एवं सरकार द्वारा GST की दरों में किए गए बदलावों के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने की।

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा केंद्र सरकार ने जब जीएसटी लगाया था चार स्लैब द्वारा कर वसूला जाता था लेकिन सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए चार स्लैब वारी कर दरों को 2 दरों में कर दिया जिसके कारण देश के गरीब मध्यम वर्ग एवं व्यापारियों को इसका लाभ मिल रहा है 22 तारीख से लागू हुई यह नयी दरें आम जनमानस को बड़ी राहत देने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा किक्षक्ष अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पुरानी और नई दरों में किए गए बदलाव की संपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करने का कार्य करें। आरटीओ सुभाष राजपूत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में जीएसटी की दरों में बदलाव करके आम जनता को लाभ देने का कार्य किया है स्कूटर मोटरसाइकिल वाहन इत्यादि वस्तुएं खरीदने वाले ग्राहक पूरी जानकारी करके ही वस्तुएं खरीदें। जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर अमित त्यागी ने कहा जीएसटी की दरों में किए गए बदलाव एक नए भारत का निर्माण करेंगे जीएसटी की दरों का लाभ मिलने से व्यापारी एवं ग्राहकों दोनों को इसका लाभ प्राप्त होगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार के निर्णय की जानकारी देने का कार्य करें पार्टी द्वारा उनको पत्रक उपलब्ध कराए जाएंगे उन पत्रक में जीएसटी के किए गए बदलाव की संपूर्ण जानकारी होगी एक आत्मनिर्भर भारत का संकल्प केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि प्रत्येक भारतीय का है एक नया भारत सशक्त और समृद्ध बनेगा इसके लिए स्वदेशी अपनाओ का भी संकल्प लेना होगा। संगोष्ठी का संचालन सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक बाजपेई ने किया। इस मौके पर आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता पूर्व जिला महामंत्री प्रदीप सक्सेना फर्रुखाबाद पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत अवनीश शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article