– भारत विश्व का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार, अन्य देशों को भारत से समझौता करना होगा : संजय गुप्ता
लखनऊ: भारत के उत्पादों पर अमेरिका द्वारा 27 अगस्त से 50% अतिरिक्त टैरिफ (US tariffs) लगाए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश के व्यापारियों ने राजधानी लखनऊ की सड़कों पर पैदल मार्च कर अपना विरोध दर्ज कराया। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष Sanjay Gupta के नेतृत्व में यह प्रदर्शन अयोध्या रोड स्थित शक्ति नगर से लेखराज मेट्रो स्टेशन तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।
संजय गुप्ता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को आत्मघाती करार देते हुए कहा कि इसका नुकसान अमेरिकी जनता को होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय व्यापारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं और भारत किसी भी दबाव में झुकने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि देश के व्यापारी अब अमेरिका के विकल्प के रूप में ब्रिटेन, जापान, जर्मनी, फ्रांस, रूस, कनाडा जैसे पचास से अधिक देशों में अपने उत्पादों को निर्यात करने की योजना बना रहे हैं। संजय गुप्ता ने यह भी कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है और दुनिया के देशों को भारत से समझौता करना ही होगा।
व्यापारी नेता ने कहा कि लखनऊ का चिकन कपड़ा उद्योग, जो हर साल 100 करोड़ रुपये से अधिक का माल अमेरिका भेजता है, इस निर्णय से प्रभावित होगा। अप्रैल से लागू आयात शुल्क में अब 50% अतिरिक्त टैरिफ जोड़ दिए जाने से कुल टैरिफ करीब 70% तक पहुंच गया है, जिससे भारतीय सामान अमेरिका में महंगे हो जाएंगे और वहां की आम जनता पर बोझ बढ़ेगा। संजय गुप्ता ने उम्मीद जताई कि डोनाल्ड ट्रंप को जल्द ही अपने इस गलत निर्णय पर पुनर्विचार करना पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन में संगठन के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।