फर्रुखाबाद: शहर की रेलवे रोड (railway road) के निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों (Administration and public representatives) पर सवाल खड़े हो गए हैं। व्यापारियों का आरोप है कि रेलवे रोड का कार्य 15 जनवरी से हर हाल में शुरू कराने का आश्वासन श्री मनोज अग्रवाल एवं माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल द्वारा दिया गया था, लेकिन तय तिथि बीत जाने के बावजूद आज तक काम शुरू नहीं हुआ।
रेलवे रोड की जर्जर हालत के कारण क्षेत्र के व्यापारियों, ग्राहकों और आम नागरिकों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धूल, गड्ढे और अव्यवस्थित यातायात से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है, जिससे व्यापारी वर्ग में गहरा रोष व्याप्त है। आश्वासन के बावजूद निर्माण कार्य शुरू न होने से नाराज जिला महिला नगर युवा उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट), फर्रुखाबाद एवं नगर उद्योग व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से आंदोलन का फैसला लिया है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने घोषणा की है कि 18 जनवरी को चौक चौराहे पर आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
व्यापार मंडल की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि जल्द ही रेलवे रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और नगर पालिका की होगी। इस संबंध में सोनी शुक्ला (जिला महिला अध्यक्ष, युवा नगर) एवं अंकुर श्रीवास्तव (प्रदेश युवा उपाध्यक्ष) ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं की लगातार अनदेखी की जा रही है और अब सड़क पर उतरकर संघर्ष के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। व्यापारियों ने प्रशासन से तत्काल निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है, ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके।


