13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

आजमगढ़ में ट्रेडमार्क की धोखाधड़ी, फिल्डमार्शल के नाम से बिक रहीं फर्जी मोटरें

Must read

आज़मगढ़: यूपी के आज़मगढ़ (Azamgarh) जिले में बड़ा ट्रेडमार्क धोखाधड़ी (Trademark fraud) का मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश की कंपनी फिल्ड पंप्सॉल प्राइवेट लिमिटेड के इलाके के सेल्स मैनेजर ने सिविल लाइन्स स्थित जे.पी. मशीनरी स्टोर पर 12 नकली मोटरें बेचने का आरोप में FIR दर्ज कराई है। फिल्ड पंप्सॉल प्रा प्रा. लि. के रीजनल सेल्स मैनेजर पुनीत वर्मा निवासी जहमेत निचला 505, पोस्ट जहमेत, जिला बल्दवारा, मंडी ने 27 नवम्बर को मार्केट विजिट के दौरान सिविल लाइन्स स्थित जे.पी. मशीनरी स्टोर पर छापेमारी की तो वहां 12 पीस नकली मोटरें मिलीं।

ये मोटरें बाहर से मूल फिल्डमार्शल ब्रांड जैसी दिखती थीं, स्टिकर भी लगा हुआ था, लेकिन असल में ये फरीदाबाद (हरियाणा) की “Saksham Industries, Sector-10” द्वारा बनाई गई नकली मोटरें थीं। इन पर फर्जी MRP और फर्जी ब्रांडिंग की गई थी। पुनीत वर्मा ने तत्काल थाना कोतवाली सिविल लाइन्स में लिखित तहरीर दी।

तहरीर के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देश पर का. रवि कुमार शाह ने ट्रेडमार्क एक्ट, कॉपीराइट एक्ट व धोखाधड़ी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। दुकान मालिक जयप्रकाश पुत्र स्वर्गीय रामानंद राय (जे.पी. मशीनरी स्टोर, सिविल लाइन्स, आजमगढ़) के मालिक) के विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मौके से सभी 12 नकली मोटरें कब्जे में ले ली हैं और आगे की जांच जारी है। कंपनी का कहना है कि इस तरह की नकली मोटरें बाजार में ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के साथ-साथ कंपनी की साख को भी नुकसान पहुंचा रही हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article