फर्रुखाबाद: रेलवे रोड (Railway Road) के निर्माण की घोषणा के बावजूद निर्धारित तिथि पर मार्ग का निर्माण शुरू न हो जाने की स्थिति में व्यापार मंडल युवा विंग व महिला व्यापार मंडल ने चौक पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है।
यह जानकारी देते हुए युवा व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि महिला जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला व अन्य व्यापारी नेताओं के सामने नगर पालिका अध्यक्ष ने 15 जनवरी को रेलवे रोड का निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन वह कार्य शुरू नहीं हो सका इस बात को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारी आक्रोशित हैं और 17 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से चौक पर अमन आंसर शुरू करेंगे। युवा नेता की घोषणा के समर्थन में जिला उद्योग व्यापार मंडल व नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने भी धरने में शामिल होने की बात कही है।


