भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड (bhind) में पुलिस ने बताया कि जिले के नानपुरा गांव के पास एक टूटे हुए पुलिया से ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor trolley) के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से तीन किसानों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार देर रात हुई और किसानों के शव वाहन के नीचे कुचले हुए मिले। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतकों की पहचान रावतपुरा सानी गांव के निवासी शिवेंद्र सिंह राजपूत (35), बलवीर सिंह राजपूत (70) और झिंगुरी सिंह राजपूत (80) के रूप में हुई है। तीनों धान बेचने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे और लौट रहे थे।
आज सुबह, पास के खेतों में सिंचाई कर रहे कुछ किसानों ने पलटे हुए वाहन को देखा और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई थी। उन्होंने मांग की कि प्रशासन द्वारा पुलिया की तत्काल मरम्मत की जाए।


