20 C
Lucknow
Wednesday, January 28, 2026

गंगा नदी के पैंटून पुल पर फंसी ट्रैक्टर-ट्रॉली, बड़ा हादसा टला

Must read

कमालगंज (फर्रुखाबाद): गंगा नदी पर बने पैंटून पुल पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। महमदगंज मढ़ैयन घाट (Mahmadganj Madhaiyan Ghat) स्थित पैंटून पुल पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-trolley) अचानक फंस गई। बताया जा रहा है कि पुल के पटले ठीक से न बंधे होने के कारण पटला हट गया, जिससे ट्रैक्टर का पहिया उसमें फंस गया।

ट्रॉली पर भूसे की झाल लदी हुई थी। संतुलन बिगड़ने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली गंगा में पलटने से बाल-बाल बची। घटना के चलते पैंटून पुल पर आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया और दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुल की देखरेख में लापरवाही बरती गई है। उनका कहना है कि समय पर पटलों की जांच और मरम्मत नहीं की गई, जिससे यह स्थिति पैदा हुई। सूचना के बाद मौके पर लोग जुट गए और ट्रैक्टर को निकालने की कोशिशें शुरू हुईं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पैंटून पुल की तत्काल जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article