नायब तहसीलदार की कार्रवाई, चालक मौके से फरार
फर्रुखाबाद,कंपिल: क्षेत्र के गांव चांदपुर कच्छ में गुरुवार दोपहर अवैध मिट्टी खनन (illegal mining) करते हुए नायब तहसीलदार ने एक ट्रैक्टर-ट्राली (Tractor-trolley) को पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान चालक मौके से फरार हो गया, जबकि अन्य ट्रैक्टर-ट्रालियां भी भागने में सफल रहीं।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने एसडीएम अतुल कुमार को गांव में अवैध मिट्टी खनन होने की सूचना दी। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार अनवर हुसैन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया, जबकि चालक ने मिट्टी को रास्ते में ही पलट दिया और फरार हो गया।
पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्राली को नायब तहसीलदार ने थाना प्रभारी के सुपुर्द कर दिया। नायब तहसीलदार अनवर हुसैन ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को थाने में जमा कर खनन निरीक्षक को मामले की सूचना दे दी गई है।