फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में मेला रामनगरिया (Ramnagariya Mela) क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली (tractor-trolley) की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा सघन जांच व जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने ट्रैक्टर चालकों को रोककर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
जांच के दौरान ट्रैक्टर चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई और उन्हें ट्रैक्टर-ट्राली में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, तेज गति से वाहन न चलाने, इंडिकेटर का प्रयोग करने तथा अन्य यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को ले जाने वाले किसी भी ट्रैक्टर चालक द्वारा मद्यपान कर वाहन न चलाया जा रहा हो।
प्रवर्तन कार्रवाई के तहत एआरटीओ सुभाष राजपूत द्वारा एक ओवरलोड ट्रक को सीज करते हुए उस पर 53 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त टैक्स बकाया के अभियोग में तीन अन्य ट्रकों को भी सीज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की जांच और कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।


