25.6 C
Lucknow
Saturday, March 8, 2025

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे मैनपुरी, जन समस्याएं सुनीं

Must read

मैनपुरी। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने जिले के सर्किट हाउस में लोगों की जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं को गिनाया और दावा किया कि प्रदेश सरकार रोजगार, रोजी-रोटी और विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

जब पत्रकारों ने कुंभ मेले में गुम हुए लोगों को लेकर सवाल पूछा, तो मंत्री ने नाराजगी जताई और इसे प्रचारित करने का हथकंडा बताया। उन्होंने कहा कि सरकार हर पहलू पर काम कर रही है और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है।

मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने और लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि संभल के सीओ के “होली साल में एक बार आती है, जुम्मा 52 बार” वाले बयान पर रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी थी, जिसे लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने के लिए मुद्दे को घुमाया जा रहा है।

मंत्री ने सर्किट हाउस में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए और सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article