लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश (Torrential rains) ने शहर का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित (disrupting life) कर दिया है। लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मुख्य सड़कों पर पानी भरने से आवागमन बाधित हो रहा है।
निचले इलाकों के घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित इलाकों से जलभराव निकालने के लिए टीमें सक्रिय हैं। पंपिंग सेट लगाकर पानी निकासी का काम चल रहा है। साथ ही आपदा नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय है।