लखनऊ: Lucknow में मंगलवार शाम एक बार फिर तेज बारिश (Torrential rains) ने दस्तक दी और शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त कर दिया। तीन घंटे की राहत के बाद शाम को शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने बीते 24 घंटे में 60.6 मिमी बारिश के साथ बीते चार साल का एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लखनऊ की सड़कों पर पानी, गड्ढे और गिरती इमारतें अब आम नज़ारा बन चुके हैं। लगातार बारिश ने साफ कर दिया है कि शहर की जल निकासी व्यवस्था एक बार फिर नाकाम साबित हुई है।
लगातार बारिश से गऊ घाट-मेहंदी घाट के बीच बना पीपा पुल बह गया, जिससे आस-पास के 15 गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। वहीं सरोजनीनगर इंडस्ट्रियल एरिया और ट्रांसपोर्ट नगर जलमग्न हो चुके हैं, सड़कों पर पानी भर गया है और आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। नगर निगम के दफ्तर की छत टपक रही है। शहर के कई हिस्सों में जलभराव से हालात खराब हैं। नाका क्षेत्र में सोमवार को एक मकान गिर गया, ठाकुरगंज में एक इमारत झुक गई और मोहनलालगंज में एक किशोर की नाले में डूबने से मौत हो गई।
गोमती नदी में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है जबकि एक भैंस की बिजली के खंभे में करंट उतरने से मौत हो गई। मड़ियांव में सड़क पर करीब 8 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। शहर की कई सड़कों की परतें उखड़ चुकी हैं और कई स्थानों पर पेड़ भी गिर चुके हैं। गोमती नगर जैसे पॉश इलाके में भी बेडरूम तक पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।
मंसूर नगर लाल कोठी क्षेत्र में जलकल विभाग द्वारा बरसात के बीच सड़क की इंटरलॉकिंग खुदाई कर दी गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और कई लोग चोटिल हो चुके हैं। खबर लिखे जाने तक निशातगंज और बड़ा इमामबाड़ा इलाके में भी बारिश दोबारा शुरू हो गई है। बड़ा इमामबाड़ा में कर्बला के 72 शहीदों को विदाई देने का कार्यक्रम बारिश में भीगते हुए सम्पन्न किया गया। कई लोग छाता लेकर ताबूतों में शामिल हुए।
मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट किया है
लखनऊ में मौसम विभाग ने आज तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 8 अगस्त तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा। 9 अगस्त से फिर से धूप छांव की स्थिति शुरू होगी। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी यूपी के कई जिलों में तेज बारिश होगी। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।