31.1 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

लखनऊ में तूफानी बारिश का कहर, दिन में अंधेरा छाया- केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सामने सड़क बनी तालाब

Must read

-सड़कों पर जलभराव और जाम,
– पॉश इलाकों में भी पानी घरों तक घुसा
– नगर निगम की लापरवाही फिर उजागर

लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) में बुधवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश (Torrential rain) ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। दिन में अंधेरा छा गया और पहले हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बौछारें शुरू हो गईं। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है। तेज हवाओं के चलते कई जगह पेड़ गिर गए और टहनियां टूटकर सड़कों पर बिखर गईं, जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई।

तेज बारिश और जलभराव के कारण प्रशासन की तैयारियों पर भी सवाल उठने लगे हैं। शहर की सड़कों और नालों की सफाई को लेकर नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई है।हजरतगंज में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सामने सड़क तालाब में तब्दील हो गई। शहीद पथ पर भी भीषण जाम लग गया, जहां एक किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं।

सुबह तक मौसम पूरी तरह साफ था लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में घने बादल छा गए। गोमती नगर, हजरतगंज, बंथरा, सरोजनी नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और पारा जैसे प्रमुख इलाकों में तेज आंधी और बारिश से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बीते चार दिनों से हो रही लगातार बारिश ने शहर के कई हिस्सों को जलमग्न कर दिया है। सरोजनी नगर, मोहनलालगंज, मटियारी, रॉयल सिटी, अहिमामऊ, आशियाना, कुर्सी रोड, जानकीपुर और पारा जैसे इलाकों की गलियों में कीचड़ फैल गया है। सड़कों पर बने गड्ढों और बिखरी गिट्टियों की वजह से वाहन फिसलने का खतरा बढ़ गया है। गोमतीनगर, चिनहट, आलमबाग, चौक, कैसरबाग, अमीनाबाद और पीजीआई क्षेत्र में भी सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है। कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। साउथ सिटी स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल के बाहर भारी जलभराव की वजह से स्कूल की छुट्टी पहले ही कर दी गई, जिससे छात्रों को परेशानी नहीं हुई, हालांकि शिक्षकों को आना-जाना मुश्किल हो गया।

हजरतगंज के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाहर सड़क पर इतना जलभराव हो गया कि वाहन चालकों को निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एयरपोर्ट के पास स्थित शांति नगर कॉलोनी और गोमतीनगर के पॉश इलाकों में हालात इतने बिगड़ गए कि घरों के बेडरूम तक पानी घुस गया। कुछ रेस्टोरेंट के अंदर भी पानी भर गया। इस बीच एक दर्दनाक हादसा भी सामने आया, जहां नाले में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। तेज बारिश के बाद इंदिरा नहर का बहाव तेज हो गया। यहां पिकनिक मनाने आया एक लड़का बह गया। पुलिस लड़के को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। बंथरा इलाके में दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हुई। इससे सड़कें सूनी हो गईं। वाहन चालकों ने दुकानों में शरण ली।

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में लखनऊ के आस पास के जिलों बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई और सीतापुर समेत कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। गरज/चमक के साथ हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है। जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article