28 C
Lucknow
Thursday, May 22, 2025

यूपी के कई जिलों में तूफानी बारिश ने मचाई तबाही, जान-माल का नुकसान

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुधवार को भीषड़ गर्मी के बाद अचानक मौसम (Season) बदलने से आंधी और तेज बारिश (rain) के कारण लोग अचंभित रह गए और इससे कई लोगो हानि का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश के मेरठ, संभल, अमरोहा, हापुड़ समेत 12 जिलों में बुधवार देर रात आई तेज बारिश और आंधी ने भारी तबाही मचा दी। कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। दूसरी तरफ लोगों को जान-माल, दोनों का नुकसान हुआ। कई लोगों की जान चली गई तो कहीं घरों में आग लग गई।

तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने 11 जिलों में कहर ढा दिया। खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 12 घंटे में अलग-अलग हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। मेरठ में बारिश के साथ ओले भी गिरे। 50 से ज्यादा जगहों पर पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे गिर गए। नौचंदी मेले में जलभराव के चलते झूले गिर पड़े जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

राज्य सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। राजधानी लखनऊ में बुधवार रात आंधी तूफान के साथ बारिश से तापमान में गिरावट आई है। वहीं, कई जगहों पर पेड़ के टूट कर गिए। जिससे आवागमन में थोड़ी परेशानी हुई। कानपुर में मूसलाधार बारिश के चलते चौबेपुर में दो मंजिला मकान गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article