टॉप 10 टीवी एक्टर्स की लिस्ट जारी: स्मृति ईरानी 10वें नंबर पर, नंबर वन बना ‘बिग बॉस 19’ का फाइनलिस्ट

0
215

यूथ इंडिया मनोरंजन डेस्क
मुम्बई। गॉसिप टीवी ने साल 2025 के 49वें हफ्ते का टॉप 10 टीवी एक्टर्स चार्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में वही एक्टर्स शामिल किए गए हैं, जो पूरे हफ्ते सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट जगत में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। हर हफ्ते की तरह इस बार भी दर्शकों का ध्यान टीवी के कुछ सबसे पॉपुलर चेहरों पर बना रहा।
लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं 10वें नंबर की। स्मृति ईरानी, जो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से टीवी इतिहास की सबसे आइकॉनिक बहू बनीं, इस हफ्ते टॉप 10 में आखिरी स्थान पर हैं। लंबे समय बाद उनका नाम इस लिस्ट में आना फैंस के लिए बेहद खुशी की बात है।
नौवें स्थान पर हैं आयशा सिंह, जिन्होंने ‘गुम है किसी के प्यार में’ के बाद अपनी नई सीरियल ‘मन्नत’ के जरिए एक बार फिर दर्शकों का दिल जीता है। उनकी वापसी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
आठवें नंबर पर है ‘बिग बॉस 18’ के रनर-अप विवियन डीसेना, जो इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ में अपनी मौजूदगी के चलते सुर्खियों में हैं। उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस ने एक बार फिर फैंस को प्रभावित किया है।
सातवें नंबर की बात करें तो यहां जगह बनाई है करण कुंद्रा ने। ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के बाद अब वह जल्द ही ‘स्प्लिट्सविला’ को होस्ट करते दिखाई देंगे। टीवी पर उनकी मजबूत पकड़ और फैन फॉलोइंग उन्हें लगातार ट्रेंड में बनाए हुए है। छठे स्थान पर हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के स्टार रोहित पुरोहित। शो में उनके किरदार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और फैंस उन्हें हर हफ्ते चर्चा में बनाए रखते हैं।
टॉप 3 में इस हफ्ते धमाकेदार नाम शामिल हुए। तीसरे नंबर पर हैं ‘ये रिश्ताज्’ की ही समृद्धि शुक्ला, जो अभिरा के किरदार से घर-घर में पहचान बना चुकी हैं। दूसरा स्थान मिला है ‘अनुपमा’ सीरियल की लीड रुपाली गांगुली को, जो TRP लिस्ट की तरह इस चार्ट में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।
पहले नंबर पर कब्जा किया है ‘बिग बॉस 19’ के विनर और ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना ने। शो जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता में जोरदार उछाल आया है और इसी कारण वे इस हफ्ते टीवी जगत में सबसे ऊपर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here