देहरादून: उत्तराखंड में बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है। देहरादून की टोंस नदी में अचानक पानी का सैलाब आ जाने से बड़ा हादसा हो गया। नदी में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई, जिसमें सवार मजदूर उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में अब तक 8 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 4 अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
इसी तरह मालदेवता की सोंग नदी में भी पानी का स्तर अचानक बढ़ गया और उसमें बहने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति अभी भी लापता है।
इसके अलावा टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भारी जलभराव हो गया। श्रद्धालु वहां फंसे और पानी के तेज बहाव में 2 लोग लापता हो गए।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और SDRF की टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। लगातार बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति पर बारीकी से नज़र बनाए रखने के निर्देश दिए हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।