27.5 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

कायमगंज से जुड़े तंबाकू घोटाले का भंडाफोड़, करोड़ों की टैक्स चोरी बेनकाब

Must read

– कुख्यात तालिब की फर्जी फर्मों से चल रहा था अवैध तंबाकू व्यापार, अलीगढ़ में पकड़ा गया माल

कायमगंज/अलीगढ़ | उत्तर प्रदेश के कायमगंज से जुड़े एक बड़े अवैध तंबाकू कारोबार का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जीएसटी विभाग ने अलीगढ़ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये के तंबाकू माल को जब्त किया है, जिसकी लोडिंग फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से दिखाई गई थी।

इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड कुख्यात तालिब, कायमगंज के लालबाग मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा है। तालिब लंबे समय से फर्जी फर्में बनाकर तंबाकू का अवैध व्यापार कर रहा था। इसके साथ ही वह बोगस बिलों के जरिए जीएसटी और आयकर विभाग को करोड़ों का चूना लगा चुका है।

जानकारी के अनुसार बीते दिन एक ट्रक में तंबाकू का माल कायमगंज से लोड दिखाया गया, जबकि असल में यह माल एटा के अलीगंज से भरकर अलीगढ़ ले जाया जा रहा था। जीएसटी अधिकारियों ने अलीगढ़ में जब वाहन को चेक किया तो दस्तावेजों और माल की स्थिति में भारी विसंगति पाई गई। ट्रक में करोड़ों का अवैध तंबाकू भरा हुआ था।

इस घोटाले में वाहन संख्या यू पी 82 ए टी 6489 के मालिक अरविंद की भी संलिप्तता सामने आई है, जो कि करीब 20 काली करतूतों में शामिल बताया जा रहा है। अब मामले की परतें खुलने लगी हैं और जीएसटी विभाग की टीम द्वारा करोड़ों की टैक्स रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार इस अवैध नेटवर्क में और भी कई नाम सामने आ सकते हैं। टैक्स चोरी, फर्जी इनवॉइसिंग और अवैध माल परिवहन जैसे कई संगीन मामलों में तालिब और उसके सहयोगियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

विभाग अब उन तमाम फर्जी फर्मों और बैंक खातों की जांच में जुट गया है जिनका उपयोग अवैध कारोबार को छुपाने के लिए किया गया।

कायमगंज और अलीगढ़ में जीएसटी टीम की इस कार्रवाई के बाद व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है। स्थानीय व्यापारियों में चर्चा है कि तालिब लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त था लेकिन उसके रसूख के कारण उस पर कोई हाथ नहीं डाल सका।

अब जब मामला करोड़ों की टैक्स चोरी तक पहुंच चुका है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि शासन और प्रशासन आगे कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है।

विशेष सूत्रों का दावा है कि यह नेटवर्क पूरे उत्तर भारत में फैला हुआ है और जल्द ही इसके अन्य सहयोगी राज्यों में भी जीएसटी और आयकर विभाग की रेड पड़ सकती है।

यह मामला साबित करता है कि कायमगंज जैसे छोटे कस्बों से भी बड़े आर्थिक अपराध संचालित हो रहे हैं, जिन्हें बेनकाब करने की ज़रूरत पहले से कहीं ज्यादा है।

अलीगढ के जी एस टी अधिकारी ने यूथ इंडिया को बताया कि ऊपर के अधिकारियो को पत्राचार कर दिया गया है और जल्द अन्य जो संलिप्त नाम सामने आएंगे उनपर कार्यवाही होगी। साथ ही मुहीम चला कर शिकंजा कसा जायेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article