14 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

घोषित भूमाफिया व गैंगस्टर पर कार्रवाई से बचने के लिए भाजपा में शरण

Must read

सपा शासन में हथियाई थी लोधी राजपूत समाज की करोड़ों की जमीन, अब भाजपा कार्यक्रमों में भी बढ़ा रहे कदम

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के घोषित भूमाफिया (declared land mafia) और gangsters आदित्य सिंह राठौर उर्फ ‘ए के ’ ने सपा शासनकाल में उन्होंने जिले के एक पंजीकृत सामाजिक ट्रस्ट की करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन, जो लोधी राजपूत समाज के कल्याण हेतु सुरक्षित थी, फर्जी दस्तावेज़ों और राजनीतिक दबाव का सहारा लेकर अपने कब्ज़े में ले ली।

जानकारी के अनुसार, संबंधित ट्रस्ट का गठन कई दशक पूर्व समाज के उत्थान और शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए किया गया था। ट्रस्ट की संपत्ति को बेचने या हस्तांतरित करने पर सख्त कानूनी रोक थी, लेकिन आरोप है कि सपा शासन के दौरान भूमाफिया ने राजनैतिक संरक्षण पाकर ट्रस्ट की आंतरिक बैठकों में मनचाहे प्रस्ताव पास करवाए और रजिस्ट्री कार्यालय में मिलिभगत से स्वामित्व का हस्तांतरण करा लिया।

जमीन का हिस्सा देने के नाम पर उन्होंने ट्रस्ट के कुछ जिम्मेदार पदाधिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर कठपुतली बना दिया। भाजपा शासन में संभावित बड़ी कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने सपा का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया और अब पार्टी के सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी मंच पर मौजूद दिखाई देने लगे हैं।

सूत्रों के अनुसार, जिले के कुछ जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग भी इस घोषित भूमाफिया और गैंगस्टर की पैरवी करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर उनके पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट संबंधित साक्ष्यों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई है। यदि उच्चस्तरीय जांच होती है, तो न केवल ट्रस्ट की संपत्ति की वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी, बल्कि सपा शासनकाल में हुए इस कथित करोड़ों रुपये के घोटाले की परतें भी खुल सकती हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article