अमृतपुर: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के निर्देश पर ब्लॉक संसाधन केंद्र (Block Resource Centre) राजेपुर में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए टीएलएम (शिक्षण–सहायक उपकरण) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शिक्षकों ने अपने नवोन्मेषी शिक्षण उपकरण और तकनीकों का प्रदर्शन किया, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिला।
प्राथमिक स्तर में प्रतियोगिता में सीआरपी मयंक दुबे ने भाग मशीन, गुणा मशीन और 2D तथा 3D आकृतियों का आकर्षक प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कंपोजिट कमालुद्दीनपुर की अलका सिंह को मिला, जबकि तृतीय स्थान कंपोजिट निबिया की रुचि शुक्ला को प्रदान किया गया।
जूनियर स्तर (उच्च प्राथमिक) में प्रतियोगिता में उपासना शुक्ला (उच्च प्राथमिक विद्यालय राजेपुर) ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान कंपोजिट सबलपुर की विनीता अवस्थी को, और तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक कटरी सथरा की पूजा श्रीवास्तव को प्रदान किया गया।
समापन समारोह के अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपेश पाठक ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। प्रतियोगिता का मूल्यांकन आकांक्षा अग्निहोत्री, हिम्लेश शाक्य और स्वेता रानी ने किया।


