यूथ इंडिया संवाददाता, नवाबगंज, फर्रुखाबाद। नगर के मेन मार्केट में स्थित एक प्रतिष्ठान में आयोजित मीटिंग में सर्व समिति से ऋषभ भारद्वाज को तिरंगा यात्रा का अध्यक्ष चुना गया। यह निर्णय जय हिंद कमेटी द्वारा नगर में 15 अगस्त को आयोजित की जाने वाली तिरंगा यात्रा के मद्देनजर लिया गया है। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें राजकुमार दीक्षित, सुरेंद्र राठौर, अनूप राठौर, पिंटू राठौर, आर्यन भारद्वाज, अमित राठौर, अक्षय गुप्ता मनु, सुनील राठौर, अन्नू राठौर, दीपक राठौर, अमन यादव, सचिन ठाकुर, अभिषेक राठौर, नवनीत सक्सेना मोंटी आदि शामिल थे। अध्यक्ष बनने के बाद ऋषभ भारद्वाज ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे और तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।