26.2 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

टाइगर शाखा ने पंचमुखी हनुमान मंदिर पर लगाया शीतल जल सेवा शिविर

Must read

गर्मी में राहत देने हेतु भारत विकास परिषद का सराहनीय सेवा कार्य

पीलीभीत: गर्मी की तेज लहरों के बीच भारत विकास परिषद की टाइगर शाखा (Tiger branch) द्वारा बुधवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर (Panchmukhi Hanuman temple) परिसर में शीतल जल एवं मीठे जल सेवा शिविर (water service camp) का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में परिषद के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने राहगीरों व श्रद्धालुओं को मीठा व ठंडा जल वितरित कर सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

सेवा भाव से हुआ आयोजन, प्रांतीय पदाधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांत संगठन मंत्री डॉ. अनिल सक्सेना और प्रांतीय संपर्क प्रमुख विनोद गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही। दोनों पदाधिकारियों ने परिषद के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में प्यासे राहगीरों को शीतल जल पिलाना सबसे पुनीत कार्यों में एक है।

सामूहिक सहयोग से सफल हुआ सेवा शिविर

इस आयोजन को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष रवि शर्मा और सचिव जगदीश सक्सेना की प्रमुख भूमिका रही। इसके अतिरिक्त परिषद के सक्रिय सदस्य और पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रधान सेवक शिरीष सक्सेना, सह-संगठन मंत्री हरीश दुलवानी तथा समाजसेवी अमित गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

सेवा के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश

शिविर में सैकड़ों लोगों ने ठंडे और मीठे जल का लाभ उठाया। उपस्थित पदाधिकारियों ने इसे मानवता की सेवा बताते हुए समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया। परिषद ने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में ऐसे सेवा कार्य लगातार किए जाएंगे, जिससे आमजन को राहत और सहयोग मिल सके।

सभी सहयोगियों का जताया आभार

कार्यक्रम के समापन पर शाखा सचिव जगदीश सक्सेना ने सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा सेवा कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article