बेटे ने डीएम व अधिकारियों को सौंपा शिकायत पत्र, लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग
फर्रुखाबाद: जिले में अवैध अस्पतालों (illegal hospital) का कारोबार लगातार लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है। ताज़ा मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र के चांदपुर गाँव का है। यहाँ अंगूठा टेक महिला (Thumb-tech woman) अपने घर से ही अस्पताल चला रही है। इलाज कराने पहुँची रेलवे गार्ड की विधवा पत्नी को महिला द्वारा इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद वृद्धा के पूरे शरीर में सेप्टिक संक्रमण फैल गया और हालत गंभीर हो गई। गंभीर अवस्था में वृद्धा को कानपुर रेफर किया गया।
आरोपित महिला का पति, पंकज शंखवार, पहले महादेव हॉस्पिटल चलाता था। उस अस्पताल में इलाज में लापरवाही से एक महिला की मौत हुई थी। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया, सड़क जाम किया और पुलिस कार्रवाई भी हुई। लेकिन स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की मिलीभगत के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अस्पताल बंद होने के बजाय फिर से चालू हो गया।
वृद्धा के बेटे शिवा शंखवार, जो जयपुर में नौकरी करते हैं, मां की बिगड़ती हालत की सूचना पाकर तुरंत घर पहुँचे। उन्होंने डीएम, सीएमओ और एसपी को शिकायत पत्र सौंपा। शिवा ने आरोप लगाया कि आरोपित महिला के पास कोई वैध मेडिकल डिग्री नहीं है, वह केवल अंगूठा टेक है। घर से ही अवैध अस्पताल संचालित किया जा रहा है।
इलाज के दौरान लापरवाही से उसकी मां की हालत गंभीर हो गई। शिवा ने दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फर्रुखाबाद में ऐसे दर्जनों अवैध अस्पताल खुलेआम चल रहे हैं। कई बार लोगों की मौत होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साध लेता है। सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक मरीजों की ज़िंदगी से यूँ ही खिलवाड़ होता रहेगा?