कंपिल-बदायूं मार्ग पर पुलिया पार करने के दौरान हुआ हादसा, बाइक और सामान बहा
कंपिल: बुधवार दोपहर कंपिल-बदायूं मार्ग (Kampil-Budaun Road) पर गांव राईपुर चिनहटपुर के पास बाढ़ के पानी में बाइक सहित तीन युवक बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों (villagers) की सूझबूझ से तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, हालांकि उनकी बाइक, मोबाइल और नकदी पानी में बह गई।
जानकारी के मुताबिक, जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद के गांव गुनारा निवासी इलियास गांव-गांव फेरी लगाकर सामान बेचते हैं। बुधवार को वह अपने साथी, इकलहरा निवासी नाज़ेश और नसरुद्दीन के साथ बाइक से कंपिल की ओर आ रहे थे। रास्ते में राईपुर चिनहटपुर के निकट पुलिया पार करते समय तेज धार में उनका संतुलन बिगड़ गया और तीनों पानी में जा गिरे। इलियास ने किसी तरह किनारे पर लगी रस्सी पकड़ ली, जबकि ग्रामीण पानी में कूदकर तीनों को बाहर ले आए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को सुरक्षित घर भेज दिया। इलियास का कहना है कि मार्ग पर पुलिस न मिलने के कारण उन्होंने पुलिया पार करने का प्रयास किया। वहीं, ग्रामीणों के अनुसार, पुलिया पर दो होमगार्ड तैनात थे, जिन्होंने युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि कंपिल-बदायूं मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद है। लोग खाने-पीने के सामान की आड़ में रास्ता पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है।