26 C
Lucknow
Monday, November 10, 2025

गाजीपुर में हादसा, अंतिम संस्कार के दौरान गंगा में डूबे तीन युवक

Must read

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में अंतिम संस्कार के दौरान तीन युवक गंगा (Ganga) में डूब गए। सूत्रों के अनुसार, बीते रविवार शाम एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीनों दोस्त नदी की तेज़ धारा में बह गए। यह घटना कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज इलाके में हुई। महेंद्र जायसवाल के अंतिम संस्कार के बाद, परिवार के कई सदस्य और ग्रामीण नदी किनारे स्नान के लिए गए थे। इसी दौरान 18 से 20 साल के बीच के तीन युवक आदित्य, कुंदन और मंडोल नदी में उतर गए।

हादसा तब हुआ जब उनमें से एक गहरे पानी में चला गया। बाकी दो उसे बचाने के लिए कूद पड़े, लेकिन तीनों नदी की तेज़ धारा में फँस गए और लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दाह संस्कार में मौजूद लोग मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय अधिकारियों ने गोताखोरों के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन देर शाम तक लापता युवकों का कोई सुराग नहीं मिला।

उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) रवीश गुप्ता ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को सूचित कर दिया गया है और वे सोमवार सुबह बचाव अभियान में शामिल हो गईं। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article