25.1 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंची तीन महिलाएं, पुलिस ने किया नाकाम

Must read

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से खबर आ रही है कि, विधानसभा (assembly) के सामने बाराबंकी से आई तीन महिलाओं ने एक साथ आत्मदाह की कोशिश की लेकिन सतर्कता के चलते हजरतगंज पुलिस (police) ने उनके प्रयासों को नाकाम किया। तीनो को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया, जहां पूछताछ की जा रही। महिलाओं के पास ज्वलनशील पदार्थ था, जिससे वे खुद को आग लगाने वाली थीं।

खबरों के मुताबिक, विधानसभा के सामने गुरुवार शाम लगभग 4 बजे बाराबंकी से पहुंचीं तीन महिलाएं आत्मदाह करने की कोशिश कर रही थी। पकड़े जाने के बाद जब पूछताछ की तो पता चला की परिवार में 5 महिला और 3 पुरुष आत्मदाह करने आए थे। आत्मदाह करने की वजह जब उनसे पूछी गई तो उन्होंने बताया उनके घर के एक सदस्य को बाराबंकी पुलिस ने हत्या के फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया है। बाराबंकी जिले में कोई कार्रवाई न होने पर उन्हें विधानसभा के सामने आत्मदाह के लिए आना पड़ा।

हजरतगंज थाना प्रभारी ने बताया, थाना घुंघटेर के गांव बजगैनी बाराबंकी की जानकी प्रसाद, पुष्पा देवी, पूनम देवी, रामदुलारी, उर्मिला देवी, सरिता भारती, पंकज, अंकित कुमार के साथ विधानसभा गेट नंबर 4 के सामने आत्मदाह करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया की उनके बेटे संतोष कुमार को हत्या के मामले में फंसा कर जेल भेज दिया है। बाराबंकी में उनकी शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होने से परेशान थे और न्याय के लिए परिवारीजन आत्मदाह करने विधानसभा आये थे।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article