अमृतपुर/फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान के निकट एक सड़क हादसा (road accident) हो गया जिसमें महिला समेत चार कावड़िया घायल हो गए। जिसमें तीन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया गया वहीं एक मौके से साइकिल सवार भागने में सफल रहा।
बताया जा रहा है कि पिपरगांव उगरपुर स्टेशन जिला फर्रुखाबाद निवासी प्रति पत्नी दिनेश दिनेश पुत्र रामपाल ,लकी पुत्र विनेश जो की पांचाल घाट से जल भरकर पटना शिव मंदिर जिला शाहजहांपुर जा रहे थे अचानक साइकिल सवार काबडिया से टक्कर हो गई। जिसमें दंपत्ति अपने पुत्र के साथ गंभीर घायल हो गए तथा बाइक के भी पर कच्चे उड़ गए साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके से घायल बाइक सवार मौका पाकर भागने में सफल रहा तब तक ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई मौके पर पहुंची थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या के द्वारा तत्काल ही घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।थाना अध्यक्ष ने बताया है कि सभी भक्तों से अनुरोध है कि सड़क दुर्घटना से बचें और वहां धीरे चलाएं और हेलमेट का प्रयोग जरूर करें।


